Daily Readings
Liturgical Year C, Cycle I
Wednesday of the Thirty‑fourth week in Ordinary Time
दैनिक पाठ:
पहला पाठ: दानिएल का ग्रन्थ 5:1-6, 13-14, 16-17, 23-28
स्तोत्र: दानिएल का ग्रन्थ 3:62, 63, 64, 65, 66, 67
सुसमाचार : सन्त लूकस 21:12-19
माता मरियम की माला विनती: महिमा के पाँच भेद
Daily Readings
वर्ष का चौंतीसवाँ सप्ताह, बुधवार - वर्ष 1
पहला पाठ: दानिएल का ग्रन्थ 5:1-6, 13-14, 16-17, 23-28
भंजन: दानिएल का ग्रन्थ 3:62, 63, 64, 65, 66, 67
सुसमाचार: सन्त लूकस 21:12-19
First Reading
दानिएल का ग्रन्थ 5:1-6, 13-14, 16-17, 23-28
"मनुष्य के हाथ की उँगलियाँ दिखाई पड़ीं, जो कुछ लिखने लगीं।"
राजा बेलशस्सर ने अपने एक हजार सामन्तों को एक बड़ा भोज दिया। वह उन हजार अतिथियों के साथ अंगूरी पी रहा था और उसने अंगूरी के नशे में सोने और चाँदी के वे पात्र ले आने का आदेश दिया, जिन्हें उसके पिता नबुकदनेजर ने येरुसालेम के मंदिर से चुरा लिया था। वह अपने सामन्तों, अपनी पत्नियों और उपपत्नियों के साथ उन में पीना चाहता था। इसलिए येरुसालेम के मंदिर से चुराये हुए सोने चाँदी के पात्र लाये गये और राजा अपने सामन्तों, अपनी पत्नियों और उपपत्नियों के साथ उन में पीने लगा। अंगूरी पीते समय वे सोने, चाँदी, पीतल, लोहे, लकड़ी और पत्थर के देवताओं की प्रशंसा करते जाते थे। उस समय एक मनुष्य के हाथ की उँगलियाँ दिखाई पड़ीं और वे दीपाधार के सामने, राजभवन की पुती हुई दीवाल पर, कुछ लिखने लगीं। राजा ने लिखने वाला हाथ देखा। उसका रंग उड़ गया, वह बहुत घबराया, उसके पैर काँपने और उसके घुटने एक दूसरे से टकराने लगे। जब दानिएल राजा के सामने लाया गया, तो राजा ने उस से कहा, "क्या तुम दानिएल हो, यूदा के उन निर्वासितों में से एक जिन्हें राजा, मेरे पिता, यूदा से ले आये थे? मैंने तुम्हारे विषय में सुना है कि देवताओं का आत्मा तुम में विद्यमान है और यह कि तुम अन्तरज्योति, विवेक और असाधारण प्रज्ञा से सम्पन्न हो।” "लोगों ने तुम्हारे विषय में मुझे बताया है कि तुम स्वप्नों की व्याख्या कर सकते और समस्याओं को सुलझा सकते हो। यदि तुम यह लेख पढ़ कर इसका अर्थ समझा सकते हो, तो तुम बैंगनी वस्त्र पहनोगे, गले में सोने का हार धारण करोगे और राज्य के तीसरे स्थान पर विराजमान होगे।” दानिएल ने राजा को यह उत्तर दिया, "आप अपने उपहार अपने ही पास रखें और दूसरों को अपने पुरस्कार प्रदान करें। • फिर भी मैं राजा के लिए यह लेख पढ़ेंगा और उन्हें इसका अर्थ समझाऊँगा। आपने स्वर्ग के प्रभु का विरोध किया। आपने उसके मंदिर के पात्र लाने का आदेश दिया; आपने अपने सामन्तों, अपनी पत्नियों और उपपत्नियों के साथ उन में अंगूरी का पान किया; आपने सोने, चाँदी, पीतल, लोहे, लकड़ी और पत्थर के उन देवताओं की प्रशंसा की, जो न तो देखते हैं, न सुनते और न समझते हैं। आपने उस ईश्वर की स्तुति नहीं की, जिसके हाथ में आपके प्राण और समस्त जीवन निहित है। इसलिए उसने यह हाथ भेज कर यह लेख लिखवाया। यह लेख इस प्रकार है मने, मने, तकेल, और फरसीन। इन शब्दों का अर्थ इस प्रकार है। मने : ईश्वर ने आपके राज्य के दिनों की गिनती की और उसे समाप्त कर दिया। तकेल: आप तराजू पर तौले गये और आपका वजन कम पाया गया। फरसीन : आपका राज्य विभाजित हो कर मेदियों और फारसियों को दे दिया गया है।"
प्रभु की वाणी।
Responsorial Psalm
दानिएल का ग्रन्थ 3:62, 63, 64, 65, 66, 67
अनुवाक्य : उसकी महिमा गाओ और निरन्तर उसकी स्तुति करो।
सूर्य और चन्द्रमा प्रभु को धन्य कहें।
अनुवाक्य : उसकी महिमा गाओ और निरन्तर उसकी स्तुति करो।
आकाश के नक्षत्र प्रभु को धन्य कहें।
अनुवाक्य : उसकी महिमा गाओ और निरन्तर उसकी स्तुति करो।
वृष्टि और ओस प्रभु को धन्य कहें।
अनुवाक्य : उसकी महिमा गाओ और निरन्तर उसकी स्तुति करो।
पवन प्रभु को धन्य कहे।
अनुवाक्य : उसकी महिमा गाओ और निरन्तर उसकी स्तुति करो।
अग्नि और ग्रीष्म प्रभु को धन्य कहें।
अनुवाक्य : उसकी महिमा गाओ और निरन्तर उसकी स्तुति करो।
शीत और ग्रीष्म प्रभु को धन्य कहें।
अनुवाक्य : उसकी महिमा गाओ और निरन्तर उसकी स्तुति करो।
Gospel
सन्त लूकस 21:12-19
"मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे। फिर भी तुम्हारे सिर का एक बाल भी बाँका नहीं होगा।"
येसु ने अपने शिष्यों से यह कहा, "लोग मेरे नाम के कारण तुम पर हाथ डालेंगे, तुम पर अत्याचार करेंगे, तुम्हें सभागृहों तथा बन्दीगृहों के हवाले कर देंगे और राजाओं तथा शासकों के सामने खींच ले जायेंगे। यह तुम्हारे लिए साक्ष्य देने का अवसर होगा। अपने मन में निश्चय कर लो कि हम पहले से अपनी सफाई की तैयारी नहीं करेंगे; क्योंकि मैं तुम्हें ऐसी वाणी और बुद्धि प्रदान करूँगा जिसका सामना अथवा खंडन तुम्हारा कोई भी विरोधी नहीं कर सकेगा। तुम्हारे माता-पिता, भाई, कुटुम्बी और मित्र भी तुम्हें पकड़वा देंगे। तुम में से कितनों को मार डाला जायेगा और मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे। फिर भी तुम्हारे सिर का एक बाल भी बाँका नहीं होगा। अपने धीरज से तुम अपनी आत्माओं को बचा लोगे।”
प्रभु का सुसमाचार।